★ मेष :- प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं. नेत्र पीड़ा हो सकती है. सुख के साधन जुटेंगे. मान-सम्मान प्राप्त होगा. कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों के रुके काम पूरे होंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता रहेगी.
★ वृष :- शारीरिक कष्ट संभव है. बेचैनी रह सकती है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. रोजगार में वृद्धि होगी. भूमि व भवन संबंधी कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. व्यय होगा. किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी. व्यापार ठीक चलेगा.
★ मिथुन :- विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. पठन-पाठन व लेखन इत्यादि में ध्यान लगेगा. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. छोटी-मोटी मनोरंजक यात्रा हो सकती है. मित्रों के साथ समय सुखद व्यतीत होगा. आय में वृद्धि होगी.
★ कर्क :- शत्रु सक्रिय रहेंगे. पहले लिए गए जल्दबाजी में निर्णय का प्रभाव प्रतिकूल हो सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. भागदौड़ रहेगी. दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें. कामकाज अच्छा चलेगा. आय-व्यय बराबर रहेगा. जोखिम न लें.
★ सिंह :- प्रयास सफल रहेंगे. समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त होगी. मान-सम्मान मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. निवेशादि लाभदायक रहेंगे. भाग्य का साथ रहेगा. प्रसन्नता रहेगी. किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है. प्रमाद न करें.
★ कन्या :- पुराने शत्रु षड्यंत्र रच सकते हैं, सावधान रहें. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है. व्यय होगा. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. प्रसन्नता रहेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है.
★ तुला :- किसी लंबी व्यावसायिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. पारिवारिक चिंता रहेगी. अचानक लाभ हो सकता है.
★ वृश्चिक :- कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. कार्यों में विलंब होगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है. धैर्य रखें.
★ धनु :- किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. शारीरिक कष्ट संभव है. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. किसी लंबी व्यावसायिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. नए काम मिलेंगे. धनार्जन होगा.
★ मकर :- सुख के साधनों पर व्यय होगा. आर्थिक उन्नति के लिए योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. कार्यक्षेत्र में सुधार होगा. व्यापारिक नए अनुबंध हो सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. शरीर दर्द हो सकता है. किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी.
★ कुंभ :- किसी धार्मिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. व्यस्तता रहेगी. विवेक का प्रयोग करें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों के रुके कार्यों में गति आएगी. आसपास का वातावरण सुखद रहेगा.
★ मीन :- विवाद से दूर रहें. लेन-देन में सावधानी रखें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है. भावना में न बहें. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. धैर्य रखें.