रांची: पूरा विश्व जहां कोरोना महामारी से लड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर इस महामारी से लाखों लोगों की जान जा चुकी है. इसके मद्देनजर राज्य के गरीब एवं असहाय लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है.
इसी बीच राज्य के डीजीपी एमवी राव ने लॉकडाउन में आजीविका खो चुके लोगों की मदद करने की अपील की है. डीजीपी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि जो लोग लॉकडाउन में आजीविका खो चुके हैं. इन लोगों के लिए सहायक और सम्मानजनक होना हमारी जिम्मेदारी है.
Worst hit are the migrant labourers and those who lost livelihood in #lockdown. It’s our responsibility to be helpful and respectful to these people. I urge @JharkhandPolice personnel and general public to help them in whatever way without diluting social distancing. Thank you 🙏
— Mandava V Rao (@MVRaoIPS) April 20, 2020
उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिसकर्मियों और आम जनता से आग्रह करता हूं कि वे सामाजिक भेद को भूलकर किसी भी तरह से उनकी मदद करें.
डीजीपी राव के आदेश के बाद पूरे राज्य में झारखंड पुलिस के द्वारा 342 कम्युनिटी किचन खोले गये हैं. इन कम्युनिटी किचन में पिछले 15 दिनों में झारखंड पुलिस के द्वारा राज्य कुल 24 जिलों में हर दिन 50 हजार से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है.