रांची : कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के अलावा बरियातू में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट के पश्चात जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यरत है. इस क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं एवं उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गेल इंडिया के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. नए माध्यमों से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर यह कार्य आमजनों की बेहतर स्वास्थ्य की कामना से किया जा रहा है.
इसी कामना से प्रेरित होकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने गेल(इंडिया) लि0 से विशेष अनुरोध कर उनकी गेल(इंडिया) लि0 रांची फायर एंड सेफ्टी टीम की तैनाती सेनिटाइजेशन कार्य हेतु किया था। जिसके पश्चात गेल(इंडिया) लि0 रांची फायर एंड सेफ्टी टीम प्रतिदिन अलग-अलग इलाके में सैनिटाइजेशन कार्य कर रही है. इसके अतिरिक्त मधुमती अपार्टमेंट तथा इबरीस हॉस्टल को भी सेनिटाइज किया गया है. आम जनों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर कदम न रखें.
लेक व्यू हॉस्पिटल के सभी वार्ड, पार्किंग एरिया, कॉमन एरिया, लिफ़्ट, सीढ़ियों के अलावा आस-पास की जगहों को किया गया सेनिटाइज
गौरतलब है कि यह सारा कार्य गेल (GAIL)के फायर एंड सेफ्टी मैनेजर सौरव आनन्द की देखरेख में जिला प्रशासन से प्राप्त गाइडलाइन के आधार पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सभी कर्मियों की शिफ्ट बांट कर ड्यूटी लगा दी गई है और सेनिटाइजेशन कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सभी गलियों और चौक चौराहों पर दिन रात कार्य किया जा रहा है, ताकि कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी की रोकथाम बेहतर ढंग से की जा सके.