विनय गुप्ता,
चतरा: सोमवार को चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी. वारियर फैल रही वैश्विक महामारी को लेकर कुन्दा पहुंचे. इस दौरान प्रखंड सचिवालय का निरीक्षण किया और पूरा भारत में लॉकडाउन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम और थाना प्रभारी रामबृक्ष राम के साथ बैठक कर कोविड-19 को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए.
साथ ही एसबीआई बैंक परिसर के समीप किचन दीदी सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भोजन के गुणवत्ता को देखा गया. तत्पश्चात कुन्दा पंचायत के धरती मांडर आदिम जनजातियों को गांव पहुंचकर आदिम जनजाति परिवारों के बीच बिस्किट चूड़ा और सत्तू का वितरण किया गया.
साथ ही मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए और बौधडीह पंचायत के बानाशाम किचन दीदी सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण कर किचन सेंटर में खाना खाने वाले रजिस्टर पणजी को देखा.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी से अपील किया कि लॉकडाउन को अच्छी तरह से पालन करें और बहुत ही जरूरी कामों से बाहर निकले, बिना मतलब का घर से बाहर नहीं निकलना है और हमेशा हाथ को सैनिटाइज करें और साबुन से अच्छी तरह बार बार हाथ धोएं.
बहुत ही खतरनाक वायरस से सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र से अवगत कराया, ग्रामीणों को बताया कि चतरा जिला में 30 डॉ. हैं. डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम .है मैं चाहूंगा कि सप्ताह में 1 दिन डॉ. स्वास्थ्य केंद्र में आएं. लॉकडाउन के बाद एक डॉक्टर को हमेशा के लिए पदस्थापित किया जाएगा.