-
482000 मास्क एवं 48750 हैंडवॉश एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया
रांची: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सेवा कार्यों के समन्यवयक प्रदीप वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में भाजपा के सेवा कार्य लगातार जारी है.
उन्होंने बताया कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों के सहयोग से आज तक मोदी आहार के रुप में 826800 गरीबों, मजदूरों एवं जरूरतमंदों तक पकाया हुआ भोजन परोसा गया. साथ ही 162850 परिवारों को राशन भी उपलब्ध कराया गया है.
वर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त महिला मोर्चा की बहनों एवं जन प्रतिनिधियों के प्रयासों से निर्मित 482000 मास्क का भी वितरण किया जा चुका है. 48750 लोगों को हैंडवॉश साबुन एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए हैं.