बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज(बरहरवा): पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के वी रमन ने लाॅकडाउन-2 के दौरान सरकार द्वारा मिली कुछ छुट के मद्देनजर बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाए गये चेक नाका का निरीक्षण किया.
साथ ही वहां पर तैनात पुलिस के जवान एवं पदाधिकारियों को कड़ाई से आने-जाने वाले बाहरी लोगों एवं वाहनों को जांच करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का उलंघन करने वालोें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खासकर दोपहिया वाहन चालकों पर. जो बेवजह इधर उधर घुमते हैं.
इस मौके पर उनके साथ बरहरवा थाना प्रभारी रामानुजन वर्मा के अलावा प्रक्षिशु पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस (Covid-19) के बरहरवा विधि व्यवस्था के प्रभारी पदाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बरहरवा बाजार क्षेत्र में बेवजह अपने घरों से निकल कर बाहर इधर उधर घुमते हुए आधा दर्जन से ज्यादा बाईक चालकों को पकड़ा एवं उनके बाईक को जब्त कर बरहरवा थाने को सुपुर्द किया. साथ ही इनके ऊपर केस दर्ज करने की आवेदन थाना प्रभारी को दिया. इसलिए लोगों से अपील है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें.