रामगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन लागू करने के बाद से रामगढ़ विधायक ममता देवी अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रही हैं. एक ओर जहां पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है और ज्यादातर लोग अपने घरों में रहने को विवश हैं. वहीं विधायक ममता देवी हर दिन विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुन रही हैं और राज्य सरकार तक आम जनता की बातों को पहुंचाने का कार्य कर रही हैं.
क्षेत्र भ्रमण से बचे हुए समय का प्रयोग भी विधायक क्षेत्र की आम जनता को इस महामारी से बचाने में ही बिता रही हैं. विधायक ममता देवी अपने घर में खुद लोगों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं. इस संबंध में विधायक ममता देवी ने कहा सरकार के द्वारा घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. क्षेत्र की गरीब जनता को मास्क उपलब्ध कराने के लिए खुद भी मास्क बना रही हूं. ताकि लोगों को बीमारी से बचाया जा सके. ममता देवी ने कहा इस आपदा की घड़ी में हर कोई घर बैठे भी महामारी से लड़ने में सहायक हो सकते है. विधायक के इस कार्य से वैसे लोगों को भी सीख लेनी चाहिए जो घरों से बाहर निकल कर ही लोगों की मदद करने में विश्वास रखते हैं.