चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने आज अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री को भेज दिया है जो उनके आधिकारिक आवास पर पहुंच गया है.”
मुख्यमंत्री हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली गए हुए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विभाग में बदलाव किए जाने से नाराज नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा का ऐलान रविवार को किया था. उन्होंने अपना इस्तीफा 10 जून को राहुल गांधी को सौंपा था, लेकिन इसका खुलासा 14 जुलाई को किया. इस्तीफा भी राहुल को संबोधित करते हुए लिखा गया जो सरकारी स्तर पर कोई मायने नहीं रखता है. हालांकि बाद में सिद्धू ने पुन: ट्वीट कर कहा कि वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भी भेज देंगे.
Also Read This:- “बच्चों खेल मत चुनना” BANKING या कुछ और चुनो : जिमी नीशम
इसके बाद सोमवार सुबह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी दी की उन्होंने मुख्यमंत्री को भी अपना इस्तीफा भेजने की जानकारी दी। ट्वीट में सिद्धू ने लिखा है, आज मैंने अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री को उनके सरकारी आवास पर भेज दिया.
बता दें 6 जून को मुख्यमंत्री द्वारा 13 मंत्रियों के विभाग बदले गए थे. सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग लेकर बिजली महकमा दे दिया गया था, जिससे वह नाराज थे और नए विभाग का कार्यभार नहीं संभाला था. उन्होंने 9 जून को पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान पार्टी की महासचिव प्रियंका भी मौजूद थी. राहुल ने कैप्टन व सिद्धू के बीच विवाद को खत्म करने के लिए वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को जिम्मेदारी सौंपी थी.
सिद्धू ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने राहुल को उसी दिन अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इस्तीफे में उन्होंने महज दो लाइनों में लिखा है कि वह पंजाब सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देते हैैं. इसके बाद से ही उन्होंने चुप्पी साध ली थी, न तो अपने विभाग की जिम्मेदारी संभाली और न ही पंजाब में पार्टी के किसी नेता और मंत्री के संपर्क में रहे.