रांची: रांची पुलिस की संवेदनशीलता और मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान लेक रोड में रहने वाली एक महिला के प्रसव पीड़ा से कराहने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तड़के तीन बजे एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हो पाने पर पीसीआर से ही अस्पताल पहुंचाया और कुछ ही घंटे में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल में महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लेक रोड निवासी मो.सद्दाम तड़के सुबह तीन बजे पत्नी के प्रसव पीड़ा के बाद एंबुलंस बुलाने की कोशिश में था, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिल पा रहा था. इस बीच रांची पुलिस और कोतवाली के डीएसपी अजित कुमार विमल के सहयोग से पीसीआर वैन से ही महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.
मो. सद्दाम ने बताया कि नाजुक स्थिति में तुरंत पीसीआर की मदद मिलने से पत्नी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि रांची पुलिस के डीएसपी उनके लिए एक रहनुमा बनकर मदद के लिए सामने आये और यही वजह है कि रांची पुलिस के सहयोग से आज घर और परिवार में खुशियां मिली.