रांची: रांची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत युवक ने मंगलवार को तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रिम्स में भर्त्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची के निजी अस्पताल में इलाजरत एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी का इलाज हुआ था और बाद में उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया, जहां उनके कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई और बाद में उनकी मौत भी हो गयी. इस घटना के बाद से उस अस्पताल में इलाजरत अन्य मरीजों और उनके परिजनों को भी आईसोलेशन में रहने का निर्देश दिया था. इस बीच एक युवक मंगलवार को अस्पताल के तीसरे तल्ले से कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की.