धनबाद: कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन में उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं.
चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाता है.
इसी कड़ी में आज बैंक मोड़ के पास झरिया पुल पर बने चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने अपराह्न 1ः00 बजे तक 22 दो पहिया वाहन चालकों का चालान काटा.
दंडाधिकारी ने बताया कि सभी दो पहिया वाहन लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. अनावश्यक रूप से बाहर निकले थे. साथ ही आदेश के विपरीत 2 लोगों को बैठा कर टू व्हीलर पर सवारी कर रहे थे. ऐसे वाहन चालकों को रोककर उनका चालान काटा गया.