रांची: मंगलवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा. यहां एक भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया. रिम्स में मंगलवार को कुल 369 सैंपल की जांच की गयी. सभी सैंपल नेगेटिव पाये गये हैं.
जिस महिला की मौत हुई उसका सैंपल भी निगेटिव
राहत की खबर यह भी है कि पांच वैसे लोगों की भी रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है, जो पहले पॉजिटिव थे और रिम्स के कोविड-19 वार्ड में एडमिट हैं. इन पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से डॉक्टरों के आत्मविश्वास में इजाफा हुआ है.
जिस महिला की मौत मंगलवार को सुबह में हुई थी, उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. इसका अर्थ यह हुआ कि वह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गयी थी. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री भी कर चुके हैं. रिम्स निदेशक ने बताया कि जिन 5 लोगों के सैंपल में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये हैं उनमें वह महिला भी शामिल है.