ज्योत्सना,
रांची(बुंडू ): विश्वव्यापी कोविड-19 को लेकर सभी प्रखंडों में आवश्यक बैठ आहूत की गई. सोनाहातू और राहे प्रखण्ड में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्रामीण स्तर पर महामारी की वर्तमान स्थिति और महामारी से निपटने के तरीकों पर विचार विमर्श किया गया. राहे प्रखण्ड में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो भी शामिल थे.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर जो नियम बनाये गए है. उसे गांव, कस्बे और टोलों में सख्ती से लागू करना है. साथ ही गरीबों, असहायों और मजदूरों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मिलने वाली राशन पहुंच सके.
दीदी किचेन के माध्यम से भूखों और असहायों को सही रूप से भोजन उपलब्ध हो सके. वैसे मजदूर जो काम के अभाव में आर्थिक संकट से जूझ रहे है.
साथ ही अन्य राज्यो में जो मजदूर फंसे हैं और उनका आर्थिक आधार कमजोर हो रहा है उन लोगों को चिन्हित कर सुविधा देने की व्यवस्था की जाएगी.
बैठक में प्रखंड के अधिकारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि और स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे.