जमशेदपुर: वैश्विक महामारी के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न है. इस दौरान पूरे देश में लॉकडाउन के कारण उद्योग- धंधे कल कारखाने पिछले 28 दिनों बंद पड़े हैं। लेकिन टाटा स्टील में लॉक डाउन के दौरान उत्पाद जारी है. उधर मंगलवार चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से ड्यूटी आने जाने पर रोक लगा दी गई है.इस दौरान जानकारी देते हुए ड्यूटी में मौजूद मजिस्ट्रेट राम नारायण पांडे ने बताया जिला प्रशासन से आदेश मिला है कंपनी में ड्यूटी आने जाने वाले सभी कर्मचारियों का नाम,पता,
फोन नंबर लिखा जा रहा है. वहीं इस संबंध में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने साफ तौर पर कुछ भी बताने से मना कर दिया। वहीं जमशेदपुर पुलिस के इस रवैये से टाटा स्टील के कर्मियों में हड़कंप है.
उधर चेकिंग के दौरान कंपनी के मजदूर के अलावा लगभग 100 मजदूरों का नाम नंबर एवं पता का जानकारी ली गई । फिलहाल इस संबंध में संशय बरकरार है।