BNN BHARAT NEWS: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 20000 से अधिक हो चुकी है. जिसमें 645 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं कई मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहें है .
Also Read This: नवादा के SDO सस्पेंड, कोटा आने-जाने के लिए विधायक को दिया था पास
सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र में है जहां कोरोना से सबसे ज्यादा लगभग 5218 लोग संक्रमित है. वहीं 251 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जबकि 722 लोग कोरोना से जंग लड़ने में सफल रहें हैं.
देश में गुजरात संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, यहां कुल 2178 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए है जबकि 90 की संक्रमण से मौत हो गई है और 139 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
Also Read This: 2 नाबालिग युवतियों के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी युवक भी नाबालिग, तलाश जारी
दिल्ली की बात करें तो तब्लीगी जमात का मामला सामने आने के बाद से दिल्ली में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अभी 2156 संक्रमितों की पुष्टि हुई है जिसमें से 47 की मौत हो गई है जबकि 611 लीग ठीक भी हुए है.
वहीं इनसब के बीच एक खुशखबरी है कि गोवा कोरोना से जंग जितने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. लॉक डाउन के बाद सभी मरीज संक्रमण से बाहर निकल चुके हैं अब वहां कोरोना का कोई मामला नहीं है.