डोमचांच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में गरीब असहाय और जरूरतमंद की भोजन की समस्या को देखते हुए डोमचांच प्रखंड के युवा प्रमुख सत्यनारायण यादव के द्वारा डोमचांच प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार को 3 क्विंटल 50 k.g अनाज उपलब्ध कराया ताकि कोई भी गरीब असहाय और जरूरतमंद परिवार भूखा ना रह सके.
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लॉकडाउन तक चलती रहेगी. साथ ही साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी से अनुरोध किया कि कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा ना रहे इसका आप लोग ध्यान रखिए. अगर वैसा कोई है आपके गांव, समाज में तो उसकी सूची प्रखंड में उपलब्ध कराइए. वैसे व्यक्ति को घर तक अनाज पहुंचाया जाएगा.
विदित हो कि इसके पहले 18 तारीख को डोमचांच प्रमुख सत्य नारायण यादव के द्वारा कोडरमा जिला के उपायुक्त रमेश घोलाप को फूड गोदाम में 10 क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया गया था.