रांची: झारखंड के लोहरदगा जिला मुख्यालय स्थित फर्स्ट चॉइस नामक मोबाइल दुकान में बुधवार तड़के अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. वहीं आगजनी के पहले पूरी दुकान को लूट लिये जाने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. इस घटना से दो करोड़ रुपये की क्षति की आशंका जतायी गयी है.
घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि दुकान में जानबूझकर आग लगायी गयी है, क्योंकि आगजनी के वक्त आधा शटर खुला हुआ था और ताला तोड़कर शटर खोला गया था. दुकान से अलग-अलग कंपनियों के स्मार्ट मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज समेत अन्य उपकरणों की चोरी कर दुकान में आग लगा दी गयी.