रामगढ़: शहर में मौसम का मिजाज बदला मंगलवार सुबह से ही सूरज दिखाई नहीं दिया और आसमान में बादल घिरे रहे . हल्की बुन्दा बांदी देर रात व मंगलवार की सुबह में भी हुई . इस कारण मौसम काफ़ी सुहाना होगया है . गर्मी की धार तेज हो रही थी कि अचानक बदले मौसम ने गर्मी की धार को पूरी तरह कुन्द्द कर दिया है. वैसे अप्रैल माह समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष है लेकिन गरमी की प्रचंडता नहीं बढ़ी है, जबकि पूर्व के वर्षों में इस समय तक सूर्य आग की वर्षा करने लग जाता था.
मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि देश के कई राज्यों के साथ झारखंड में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होंगी. लॉकडाउन की वजह से भी मौसम पर काफ़ी प्रभाव पड़ा है . बेहाल कर देने वाली गरमी नही पड़ने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है.
– संतोष सिन्हा