राजेश कुमार मेहता,
-
राजद परिवार हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने को कृतसंकल्पित – रामधन
डोमचांच (कोडरमा): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर चतरा लोकसभा के प्रत्याशी रहे सुभाष यादव द्वारा उपलब्ध कराए गए भारी मात्रा में राशन का वितरण लगातार तेज रफ्तार से जारी है.
क्रम में डोमचांच क्षेत्र के अखबार बिक्रेता, हॉकरों और गरीबों के बीच राशन का वितरण दिन बुधवार को किया गया. राशन सामग्री में आटा, सरसो तेल, दाल, साबुन व सैनिटाइजर जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया.
राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो ने जारी संपूर्ण लॉकडाउन में गरीब और असहाय परिवारों के बीच राशन पहुंचाने का निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल गरीब-गुरबों के साथ गरीब-असहाय परिवारों इस संकट कि घड़ी में राशन मुहैया कराना पार्टी की मुख्य जिम्मेवारी है.
उन्होंने बताया कि चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके वरीय नेता सुभाष यादव ने भारी मात्रा में राशन निरंतर उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसे जनता तक पहुंचाया जा रहा है.
पार्टी नेताओं द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब-असहाय तक राशन पहुंचाने के लिए राजद परिवार कृत संकल्पित है.
इस अवसर पर डोमचांच नगर उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश साव, प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव, मनोज रजक, संतोष यादव इत्यादि मौजूद थे.