रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात कर रांची में विदेश भवन बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा रांची में विदेश भवन के निर्माण से रांची सहित झारखंड के लोग जो विदेश जाना चाहते हैं वह बिना किसी परेशानी के आसानी से पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं ।इसके निर्माण से झारखंड में अपना पासपोर्ट भवन होगा विदेश भवन के निर्माण के लिए झारखंड सरकार द्वारा रांची में 2.01 एकड़ जमीन रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को दे दी गई है ।सांसद संजय सेठ ने विदेश मंत्री से इस भवन का शिलान्यास जल्द से जल्द करने का आग्रह किया विदेश मंत्री ने इस पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा जल्द ही समय और दिन की सूचना कर दी जाएगी यह जानकारी सांसद प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने दी।