असम(गुवाहाटी): कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों तथा पुलिस की ओर से आह्वान किए जाने के बावजूद कई गैर जिम्मेदार लोग लॉकडाउन के नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस ने भी सख्ती बरतनी शुरु कर दी है.
विशेष रुप से कोरोना वायरस रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था. इस नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर 137 को गिरफ्तार किया है.
इस सिलसिले में गुवाहाटी पुलिस आयुक्त मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सरकार की ओर से मास्क पहनने को अनिवार्य करने के बावजूद गुवाहाटी पुलिस की ओर से पिछले दो दिनों से जनता से मास्क पहनने और नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा था.
बावजूद इसके कई लोग बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए नजर आए. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की गई है.
गुप्ता ने बताया कि पलटन बाजार में 11, पान बाजार में 4 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर गिरफ्तार किया गया. इसी तरह महानगर के विभिन्न थानों की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान कुल 37 गिरफ्तारियां की गई है.
उन्होंने कहा कि जिन धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, उसमें 6 महीने से लेकर दो साल की जेल तथा एक लाख रुपए का जुर्माना है. ऐसे में एक बार फिर से पुलिस आयुक्त गुप्ता ने महानगरवासियों से आह्वान किया है कि वे लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करें और घरों में ही रहें.