रांची: सांसद संजय सेठ ने दीदी किचन और आंगनबाड़ी में हो रहे भ्रष्टाचार की सच्चाई सरकार के मंत्री ने हीं खोल कर रख दी सरकार को इसकी सच्चाई जनता को बताना चाहिए कि सरकार के शिक्षा मंत्री सच बोल रहे हैं कि आलम गीर आलम झूठ बोल रहे हैं और सरकार के मंत्री का यह आरोप कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है.
कल ही जब भाजपा के पदाधिकारी अनशन पर बैठे थे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता ने बयान दिया कि भाजपा के सभी लोग भर पेट भोजन खा कर अनशन पर बैठे हैं और कई तरह के कटाक्ष किए थे वही jmmको बताना चाहिए कि खाली पेट भरने के लिए jmm के मंत्री सच बोल रहे हैं कि कांग्रेस के मंत्री सच बोल रहे हैं.
केंद्र के द्वारा राज्य सरकार को हर संभव मदद की जा रही है किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रखी जा रही है राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी गलत बयान दे रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा अब तक निम्नलिखित मदद दिए गए हैं.
1 केंद्र द्वारा April माह के सेंट्रल टैक्स का पैसा1525,27करोड
2 State disaster response mitigation found 2020/21 के लिए28,40करोड
3 प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत कुल232,57करोड
4 प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 356,16 करोड
5 नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत64,44करोड
6 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत235,28करोड
7 लिविंग ऑफ फूड ग्रीन अंडर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत1,31,850 मेट्रिक टन अनाज
8 कोरोना से लड़ने के लिए 284 करोड़ रुपिया
केंद्र सरकार द्वारा यह सभी मदद झारखंड सरकार को किए गए हैं. उसके बावजूद भी धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है. सच कभी परास्त नहीं हो सकता झूठ की बुनियाद पर खड़ी इमारत ज्यादा दिन नहीं टिकती है. अब सरकार यह भी आरोप नहीं लगा सकती कि विपक्ष का यह आरोप गलत है. सच्चाई एक ना एक दिन सामने आ ही जाती है.