अमन राज,
गोड्डा(पथरगामा): लखन पहाड़ी के मध्य विद्यालय में लॉकडाउन से जूझ रहे गरीबों के लिए जूही महिला मंडल की दीदी के द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन चलाया जा रहा है.
बताया गया कि सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए 35 से 40 लोगों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है. खाना खाने के पहले और खाना खाने के बाद साबुन से हाथ धुलाया जाता है.
लखन पहाड़ी के मुख्यमंत्री दीदी किचन से गरीब असहायओं को काफी मदद मिल रही है.