रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं गोमिया के विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान कोषागार से राशि नहीं निकासी होने की ओर आकृष्ट कराया है और कहा है कि इसी वजह से प्रवासी श्रमिकों के खाते में दो-दो हजार नहीं जा पा रहा है.
उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और उनसे इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है ताकि प्रवासी श्रमिकों के खाते में भुगतान सुनिश्चित हो जाए.
डॉ. लंबोदर महतो कहा कि मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना के तहत प्रत्येक विधायकों को 25-25 लाख विधायक निधि में दी गई है. कई विधायकों ने इस राशि में से प्रवासी श्रमिकों के खाते में दो -दो हजार भेजने की अनुशंसा भी कर दी है. लेकिन श्रमिकों के खाते में यह राशि नहीं जा पा रहा है.
ऐसा इसलिए हो रहा है कि कोषागार से राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. जिसके कारण समस्या यथावत बनी हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि इस विषय पर समुचित कार्रवाई किए जाने की जरुरत है, ताकि श्रमिकों को सहायता राशि मिल सके.
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया है कि जिन प्रवासी श्रमिकों ने मुख्यमंत्री विशेष सहायता ऐप में अपना निबंधन कराया है, उनके खाते में यथाशीघ्र राशि स्थानांतरित कराई जाए.