चतरा: वैश्विक महामारी कोविड-19 यानी कोरोना से निपटने को लेकर जहां पूरा विश्व हरसंभव जी तोड़ कोशिश में लगा है. वहीं चतरा जिले में भी आई इस मुश्किल की घड़ी में सरकारी अथवा निजी संस्थाओं द्वारा गरीबों के हित में कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
इधर, लॉकडाउन के कारण कई दिनों से बंदी को लेकर लोगों के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो रही है. वहीं इस दिशा में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की चतरा इकाई असहाय व गरीबों के लिए एक मसीहा बनकर खड़ी है.
दरअसल, इन गरीबों के समक्ष आई भुखमरी से उन्हें निजात दिलाने को लेकर स्थानीय रेडक्रॉस द्वारा जनता रसोई के माध्यम से विगत कई दिनों से इन गरीब व असहायों को तीनों वक्त भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया गया है.
इस निमित्त रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में ही भोजन बनाए जा रहे हैं, जहां परिसर के अंदर ही सैकड़ों गरीब व असहाय तथा नीचे तपके के लोगों के बीच भोजन परोसा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर दूरदराज के इलाकों में गरीब व बेसहारा तथा दिहाड़ी मजदूरों के घरों में भी यानी डोर टू डोर उन्हें भोजन के पैकेट तथा अनाज इत्यादि पहुंचाए जा रहे हैं.
इधर, इस मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजकुमार अग्रवाल ने इन तथ्यों से पत्रकारों को अवगत कराते हुए कहा कि उनकी संस्था इस देशव्यापी लॉकडाउन के तहत चले आ रहे बंद को देखते हुए पिछले के दिनों से बेसहारा लोगों के बीच निरंतर भोजन व अनाज आदि मुहैया कराती चली आ रही है.