सरायकेला: कोरोना संकट के बीच रमजान का महीना शुरू होना है. जिसको लेकर संकट की
घड़ी में सरायकेला पुलिस की ओर से जिले के मुस्लिम समुदाय के लोगो से कोरोना से बचाओ के लिए विशेष सावधानियां बरतने की अपील की गई है. वहीं जिले के एसपी कार्तिक एस ने वीडियो संदेश जारी कर जिले के सभी मुसलमानों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और पांच से ज्यादा की संख्या में घरों से नहीं निकलने की अपील की है.
उन्होने सभी रोजेदारों से घरों में ही रहकर नमाज पढ़ने के साथ सेहरी और अफ्तार की अपील की है। अंत में उन्होंने सभी को पवित्र रमजान के महीने के लिए शुभकामनाएं दीं।