गोड्डा: – गुरुवार को संध्या 5:00 बजे के आसपास कोविड-19 को लेकर चल रहे लाॅकडाउन की सफलता के लिएु उपायुक्त किरण कुमारी पासी के द्वारा बीडीओ बासुदेव प्रसाद, सीओ राजू कमल, पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए लाइफ सेंटर रिजल्ट आइसोलेशन इंडिकेटेड एंबुलेंस वेंटीलेटर एंबुलेंस आदि की जानकारी दी. उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने लॉक डाउन पर चर्चा करते हुए बॉर्डर एरिया को पूर्ण रूप से सील करने की हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी रास्ते से दूसरे प्रदेश के लोग प्रवेश नहीं कर पाए. प्रवेश निषेध की पूर्णता जवाबदेही थाना प्रभारी और बीडीओ तथा सीओ की होगी।उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने बताया कि 20 अप्रैल से लॉक डाउन में कुछ छूट दी गई है. जिसके अनुसार उर्वरक दुकान किताब दुकान आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकान 100 100 सोशल डिस्टेंस मेंटेन के साथ खुली रहेगी. हाट में एक दुकान से दूसरी दुकान की दूरी 15 फीट होगी तथा ग्राहक 6 फीट की दूरी से सामान खरीदना सुनिश्चित करेंगे.
वृक्षारोपण पशुपालन तथा बंद पड़ा कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जा सकता है. परंतु छड़ सीमेंट गिट्टी की दुकानें बंद रहेगी. स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई किया जा सकता है. दुकानदार अपने सामानों का होम डिलीवरी कर सकते हैं. प्रखंड में परिचालन हेतु थाना प्रभारी से परमिशन लेना होगा.
— अमन राज