रामगढ़: मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने गुरुवार को चितरपुर स्थित बेलालनगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से रमज़ान माह में लॉक डाउन का पालन करने का निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है. ताकि लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके. इसी को लेकर मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों से अपील है कि रमजान माह में लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर हीं इबादत का कार्य करे.
इसपर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया है कि हमलोग प्रशासन के अनुरोध को मानेंगे. मौके पर मौजूद कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में रहकर ही इबादत का कार्य करे. साथ ही रमज़ान माह में जगह जगह लोग फल वगैरह की दुकान लगाते हैं. वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी दुकानें लगाएं.
मौके पर रजरप्पा थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू, गोला इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, चितरपुर बीडीओ हुलास महतो, कांग्रेस नेता जकाउल्लाह, मुखिया बख्तियार खान, सनाउल्लाह के अलावे रौनक नईम, ओबैदुल्लाह, सुन्नत उल्लाह, पपन सहित समाज के कई लोग मौजूद थे.
—प्रिंस वर्मा