रामगढ़: एकल ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र की ओर से लारी पनशाला स्थित रामगढ़ संच के विद्यालय में मास्क का वितरण किया गया. वितरण में मुख्य रूप से चंद्रशेखर कुमार अभियान प्रमुख रामगढ़ अंचल, खिरेंद्र कुमार कार्यालय प्रमुख रामगढ़ अंचल व आचार्य रविंद्र कुमार दुबे मौजूद थे. विद्यालय में 50 लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि एकल ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र के द्वारा पांच हजार मास्क का वितरण करना है. जिसका कार्य रूप दिया जा रहा है.
जिसमें लोगों को कोरोना के कुचक्र से बचाया जा सके. मौके पर किशोर दुबे, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, कुसुमलता देवी, सविता कुमारी, अर्चना कुमारी, विकास प्रजापति, अमन प्रजापति, बिनोद बिहारी महतो, बेबी कुमारी, सीमा कुमारी, कोमल कुमारी, आकांक्षा कुमारी सहित कई मौजूद थे.