मुंबई: Happy Birthday Sachin Tendulkar:भारत के भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित महान क्रिकेटर Sachin Tendulkar का आज 47 वां जन्मदिन है.
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है.
Sachin Tendulkar ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
कोरोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है. Sachin Tendulkar कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देने वाले चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहयोगियों, पुलिसकर्मियों, सैन्यकर्मियों और सफाईकर्मियों के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं.
इस समय सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके चलते Sachin Tendulkar को लगता है कि यह जन्मदिन सेलिब्रेट करने का सही समय नहीं है।
सचिन तेंडुलकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार को 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं.
उन्होंने इसके अलावा मुंबई में 5000 लोगों को एक महीने का राशन भी प्रदान किया था. वे बीसीसीआई की मास्क फोर्स का भी हिस्सा हैं.
भारतीय क्रिकेटर्स ने एक वीडियो के जरिए संदेश दिया था- घर में मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिए.
उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हजारों डॉक्टर्स से सोशल मीडिया पर लाइव चैंटिंग की थी.
सचिन तेंडुलकर भले ही इस बार अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करने वाले हैं लेकिन फैन क्लब इस मौके को यादगार बनाने वाले हैं.
एक फैन क्लब उनके 40 दुर्लभ फोटो शेयर करेगा तो एक फैन क्लब उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को देगा.
BNN BHARAT NEWS की ओर से सचिन को जन्मदिन ही बधाई.