चतरा: एक ओर जहां लॉकडाउन के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना योद्धा लोगों की सेवा में लगे है. ताकि न सिर्फ लोग घरों में रहें बल्कि सुरक्षित रहें. लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इन्हीं योद्धाओं को अपमानित कर ओछी हरकत करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो न सिर्फ अपनी कार्यशैली से समाज मे सार्थक मिशाल कायम कर रहे हैं बल्कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अमिट गाथा भी लिख रहे हैं. ऐसे समाजिक टोलिये के कार्यशैली से योद्धाओं का हौसला भी बुलंद हो रहा है.
जिला मुख्यालय व पंचायतो में कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे कोरोना योद्धाओं यथा कामगार मजदूरों, सफाई कर्मियों, कार्यालय कर्मियों औऱ पुलिस बल को एक सामाजिक संस्था रोटी बैंक मास्क, सेनेटाइजर व भोजन आदि मुहैया करवाने के अलावा ऐसे लोगों को सम्मानित करने में भी लगी है. यही कारण है कि रोटी बैंक के सदस्यों की कार्यकुशलता लॉकडाउन में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
रोटी बैंक युवाओं की एक टोली है जो कोरोना योद्धाओं को पहले फूल-मालाओं से सम्मानित करती है. फिर मास्क व भोजन सामग्री मुहैया करवाती है. इस क्रम में चतरा की एक सामाजिक संस्था रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के उन सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिन्हें समाज संक्रमण को ले काफी हीन भाव से देखती है। जबकी इन्ही सफाई कर्मचारियों की मेहनत और लगन से नगर क्षेत्र स्वच्छ रहता है. रोटी बैंक की ओर से समाजसेवी सूरज भूषण शर्मा व गोपाल वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने नगरपालिका कर्मियों के बीच मास्क व भोजन का पैकेट बांटा गया. साथ ही तालियों के गड़गड़ाहट के बीच उन्हें मास्क और सेनेटाइजर के अलावे ओआरएस देकर सम्मानित किया. इसके बाद शहर की सफाई में निकले सफाईकर्मियों पर फूल बरसाते हुए उनका हौसला अफजाई किया.
पत्रकारों से बात करते हुए रोटी बैंक के सूरज भूषण शर्मा व गोपाल वर्मा ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है औऱ भारत भी इससे अछूता नहीं है। जहां लोगो को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं कोरोना योद्धा के रूप में हमारी सुरक्षा करने के लिए प्रशासन, पुलिस, नगरपालिका कर्मी, सफाईकर्मी औऱ डॉक्टर बगैर सुरक्षा निःस्वार्थ हमारी सेवा कर रहे हैं. वे अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा कर रहे है। रोटी बैंक की ओर से हमलोग फूल वर्षा कर इनको सम्मानित कर रहे हैं. ताकि इन सफाई कर्मियों को कोई भी हीन भावना से न देखे और सम्मान दें.
वहीं रोटी बैंक के सदस्यों के इस कार्यशैली से सफाईकर्मी भी खासे उत्साहित हैं. सम्मानित होने वाले सफाईकर्मियों ने कहा कि रोटी बैंक की टीम काफी अच्छा काम कर रही है। यह काफी सराहनीय कार्य है. सर्वेक्षण के कार्य भी चल रहा है. इसके अलावे निरंतर शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा करने वाले हम कर्मियों का कोई सूद तक लेने वाला नहीं है. लेकिन क्वारोंटाईंन सेंटर व अन्य जगहों पर लगे सफाई मजदूरों तक भी रोटी बैंक के सदस्य खाना पहुंचा रहे हैं. रोटी बैंक के इस कार्य से मजदूरों का मनोबल बढ़ रहा है.