रांची: केंद्रीय सरना समिति की ओर से आज रांची कॉलेज के पीछे मुख्य सरना स्थल सरना टोली हातमा में कोरोना महामारी के प्रभावित असहाय जरूरतमंद एवं दिहाड़ी मजदूरों को चिकन टहरी का वितरण किया गया.
जिसमें सरना टोली के अगल-बगल गांव के लोगों ने चिकन टहरी का भोजन किया. लगभग 200 लोगों ने चिकन टहरी भोजन का लुत्फ उठाया.
इसमें केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक सह वार्ड 2 के पार्षद गुन्दरा उरॉव, केंद्रीय सरना समिति के मुख्य पहान जगलाल पहान, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के महासचिव कृष्णकांत टोप्पो, उपाध्यक्ष अंजू टोप्पो, सुनीता केरकेटा, लक्ष्मी उरांव, पचोला उरांव पूर्णिमा आदि उपस्थित थे.