रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पंचायती राज दिवस पर पंचयात के सभी जन प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब, किसान के विकास के लिये समर्पित है.
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र के आधार स्तंभ हैं. केंद्र सरकार इनकी आर्थिक और तकनीकी दृष्टिकोण से मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है.
प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से देश भर के सरपंच से ऑनलाइन मिलकर उनका हौसला बढ़ाया, मार्गदर्शन किया वह अनूठा है.
पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भरोसा कर रही है और इसी का परिणाम है कि गांव के लोगों ने पंचायतों के साथ मिलकर कोरोना से बचाव के लिये अथक परिश्रम किये हैं. मोदी है तो मुमकिन है यह फिर सार्थक सिद्ध हुआ है.
प्रकाश ने कहा कि गांव के लिये लांच किये गए ऐप से व्यवस्थाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. उन्होंने प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री का एवं केंद्रीय पंचायती राज मंत्री का आभार प्रकट किया.