रांंची (बुंडू): कोविड-19 के मद्देनजर बुंडू पुलिस प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहे हैं. एनएच-33 पर आने जाने वाले प्रत्येक बड़े-छोटे वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है.
बेवजह हाइवे पर आवाजाही करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस के गाड़ी रुकवाते ही एक कार सवार कुछ लोग बुंडू मस्जिद टोला की ओर भागने लगे.
पुलिस ने भाग रहे कार सवारों को मस्जिद टोला से धर दबोचा और पूछताछ की. वहीं दूसरी ओर इटकी से एक व्यक्ति आकर बुंडू के अली कॉलोनी में रुका था.
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी लोगों को थाना लाया गया और अलग अलग मामलों में कुल 7 लोगों को पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ा गया.
बुंडू डीएसपी ने बताया कि जब तक लॉकडाउन है, तब तक सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. साथ ही लॉकडाउन के हटने के बाद भी अनावश्यक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी.