रांची: झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के पहाड़ी और तराई क्षेत्र चुरकु खकसी टोली निवासी बोके उरांव के छोटे पुत्र मजदूर फूलकुवंर उरांव (20 वर्ष) की मौत विगत बुधवार को केरल में हो गई.
फूलकुवंर उरांव गांव के अन्य दो दोस्तों विकास उरांव और मुकेश उरांव के साथ केरल के कोजीकोट जिला अंतर्गत ओरवाना जक्शन में मजदूरी करने के लिए सितंबर 2019 में गया था. वहां पर फिलहाल ठेकेदार जैसल टीपी के बिल्डिंग वर्क में वह हेल्पर का कार्य कर रहा था.
इसी दौरान विगत बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई. जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना विकास और मुकेश ने फोन के माध्यम से फूलकुंवर के पिता बोके उरांव और कलावती उरांव को दी. सूचना मिलते ही माता-पिता के आंखों के आगे अंधेरा छा गया. मौत के बाद मुकेश और विकास ने व्हाट्सएप के माध्यम से माता-पिता को फूलकुंवर का अंतिम दर्शन कराया.