धनबाद: धनबाद के अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने आज पुस्तक विक्रेता संघ, विभिन्न स्कूल के प्राचार्यों के साथ पुस्तक बिक्री को लेकर बैठक की.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार, 27 अप्रैल 2020, से सभी स्कूलों में सुबह 7ः00 बजे से दोपहर के 12ः00 बजे तक पुस्तकों की बिक्री की जाएगी. 27 अप्रैल के बाद प्रत्येक दिन कक्षा के क्रमानुसार पुस्तक की बिक्री की जाएगी. पुस्तक की बिक्री स्कूल के क्लासरूम में कोविड-19 के निर्देश के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए की जाएगी.
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पुस्तकों की बिक्री नीचे दर्शाए शेड्यूल के अनुसार सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे तक सिर्फ छात्र के अभिभावकों को की जाएगी .
बैठक में स्कूल प्राचार्या ने बताया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक क्लासरूम का इस्तेमाल पुस्तक बिक्री के लिए करेंगे। जिससे एक ही स्थान पर अधिक लोग इकट्ठा न हो सके. पुस्तक विक्रेता संघ ने कहा कि वे कक्षा के अनुसार किताबों का पैकेट बनाकर स्कूल में रख देंगे. स्कूल प्रबंधन व्हाट्सएप के माध्यम से अभिभावकों को सूचित करेंगे. पुस्तकों पर जो निर्धारित डिस्काउंट दिय जाता है वह भी अभिभावकों को दिया जाएगा.
अनुमंडल दंडाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से कहा कि पुस्तक बिक्री में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह नियम सभी पब्लिक एवं प्राइवेट स्कूल के लिए लागू होगा.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट जेवियर्स स्कूल, डीएवी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, पुस्तक विक्रेता संघ के महासचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, रामानुज कुमार विद्यार्थी, विजय कुमार, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका, बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष सोहराब खान, मोटर डीलर एसोसिएशन के प्रेम गंगेसरिया, शिवाशिष पांडे, बी.बी. बुक एजेंसी, विद्या भारती, किताब संगम, नेशनल बुक, ए.के. बुक स्टोर, संजय बुक स्टोर, किताब महल, लोकनाथ इंटरप्राइजेज, विद्या सागर सहित अन्य पुस्तक विक्रेता शामिल थे..