रांची: पूरे शहर में मुस्कुराहट बांटते हुए इंडिया यंग फाउंडेशन ने 3 मई तक भूखों को खाना खिलाने की पहल की है. इस अभियान के तहत बीते 30 दिनों में इंडिया यंग फाउंडेशन के द्वारा लगभग 36000 जरूरतमंदों को भोजन पैकेट, राशन पैकेट, बिस्कुट और ब्रेड भी वितरित किया गया है. इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज शनिवार को बंजारा चौक बिरसा चौक (130 +), ढेलाटोली बस्ती, बरियातु (200 +), बांधगढ़ी बस्ती, बरियातु (270 +), चूना भट्टा, बरियातु (210 +), खिचड़ी केंद्र में, लालपुर (1378 +), नायक टोली, हवाई अड्डे के पास (340+), गरवाटोली बस्ती, कांटाटोली (200+), इसके अलावा अन्य 6 स्थानों पर 105 जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया.
इस कार्य में आर्यन दुदवानी , प्रतीक मोदी , अंकित छापरिया ,रवि अग्रवाल, विवेक घोष, राहुल कुमार ,प्रवीण कुमार ,एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया .