पुणे: पंचायती राज दिवस पर पुणे जिले की मेदनकरवाड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच प्रियंका रामदास मेदनकर ने प्रधानमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये करीब 6 मिनट बात की. इस दौरान प्रियंका ने मोदी को एक कविता भी सुनाई. 32 वर्षीय प्रियंका की बात सुनकर मोदी ने कहा कि गांवों में व्यवस्थाओं को लागू कराने में ऐसी ही पढ़ी-लिखी सरपंचों की जरूरत है. प्रियंका भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ी रही हैं. प्रियंका ने एक मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जब उन्हें मालूम चला कि पंचायती राज दिवस पर उनकी प्रधानमंत्री से बात होगी, तो वे रातभर सो नहीं सकीं. प्रियंका ने मोदी को बताया कि जब मार्च में लॉकडाउन लगाया गया, वे तभी से अपने गांव को लेकर सजग हो उठी थीं.
शुरुआत में ही 8 दिनों के लिए पूरे गांव में हार्ड लॉकडाउन कर दिया था. गांव को सोडियम डाईपोक्लोराइड से सैनिटाइज किया गया. साथ ही गांव में दो जगहों पर सैनिटाइजेशन टनल लगवा गए. मास्क बनाने के लिए एक संस्था को जोड़ा. गांववालों ने भी संक्रमण की गंभीरता को समझा. गांववालों को मार्निंग और ईवनिंग वॉक करने से रोका गया. शाम को गांव की स्ट्रीट लाइटें जल्द बंद कर दी जाती थीं. प्रियंका ने बताया कि वे खुद लाउडस्पीकर लेकर गांवों में घूमीं और लोगों को जागरूक किया.