रांची: जय हिंद सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आज 17वें दिन भी दिहाड़ी मजदूरों रिक्शा, चालक और समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को भोजन वितरण किया गया है.
बता दें कि संस्थान का किचन तीन जगह से संचालित होता है. संस्था का कार्यालय कटहल कोचा एवं फुलटोली कडरू में है. रोजाना 1000 से 1200 जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है.
इस नेक काम में संस्था के अध्यक्ष अमिताभ भेंगराज, सचिव संजय कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष संदीपन दास, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार लाल, राजीव शर्मा, सुशील कुमार सिन्हा, राधा देवी, कल्पना खलको, जगदीप सिंह एवं सुनील अग्रवाल का योगदान रहा है.
यह संस्था समय-समय पर समाज से जुड़कर काम करता है. इस लॉकडाउन में इस संस्था ने निश्चय किया है कि किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने देंगे.