रांची: रविवार टिकली टोला सरना समिति के वैनर तले कांके रोड़ टिकली टोला में समिति के संरक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में वैश्विक महामारी में लॉकडाउन से प्रभावित 30 जरूरत मंद और असहाय वृद्ध महिला/पुरुषों के बीच चावल, दाल, आलू, सरसो तेल तथा मशाला सामग्री इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया.
मौके पर केन्द्रीय सरना समिति का सचिव सह टिकली टोला सरना समिति का अध्यक्ष डब्लू मुण्डा ,कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश मुण्डा, सचिव विजय मुण्डा, महासचिव प्रदीप मुण्डा, सदस्य कृष्णा मुण्डा, सुरज मुण्डा, विकास टोप्पो, शशि कुमार, जितेन्द्र यादव इत्यादि लोग मौजुद थे।