रांची: मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के द्वारा झिरी कमड़े के पास शिवनगर के लोगों के बीच 150 फूड पैकेट का वितरण किया गया. शिवनगर के लोगों ने लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर भोजन लिया. मंच के सदस्य की ओर से कोरोना वायरस से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी गांव के लोगों के बीच में दी गई.
आज के फूड के पैकेट में चावल, दाल, सब्जी दी गई. मंच के अध्यक्ष मनीष लोधा एवं उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि आपसी में दूरी बनाये रखें, पर दिलों को जोड़े रखिए एवं सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन अवश्य करिए.
सचिव अमित चौधरी ने अपील की है कि जरूरी काम से ही घर से निकले. वह दिन दूर नहीं जब फिर से मुस्कुराएगा इंडिया. आज के कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र तोशावर एवं अमित तोशावर थे.
मंच के अन्य सदस्यों के द्वारा अमृत धारा योजना के तहत कांटा टोली चौक, बहू बाजार चौक, सिरम टोली चौक, लालपुर चौक, कोकर चौक के चौराहे में जो हमारी सेवा में लगे पुलिसकर्मी के पुलिस चौकी में घड़ा का वितरण किया गया. आज के घड़ों का वितरण अवनी तोदी एवं निशा चौधरी के द्वारा मुहैया कराया गया.
आज के इस कार्यक्रम के संयोजक विनोद विजयवर्गीय एवं प्रतीक विजयवर्गीय थे. उपरोक्त पूरी जानकारी मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा के द्वारा दी गई.