जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन में है। इस दौरान झारखंड के सभी शराब की दुकानें बंद हैं. इधर जमशेदपुर में आबकारी विभाग ने सभी शराब दुकानों को लॉक डाउन के दौरान सील कर दिया है. वैसे अवैध शराब का कारोबार लगातार जारी है. हालांकि पुलिस- प्रशासन की मुश्तैदी से जमशेदपुर के कई इलाकों से अवैध शराब का खेप पकड़ा गया है. इधर शराब डिलीवरी को लेकर शोषल मीडिया में किसी के द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, कि आधा पैसा जमा कराने पर शराब की होम डिलीवरी की जाएगी, बाकी पैसा शराब मिलने के बाद लिया जाएगा.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला आबकारी विभाग की ओर से शराब के शौकीनों के लिए चेतावनी जारी की गई. जिसके तहत विभाग की ओर से इसे साइबर फ्रॉड बताते हुए सावधान रहने की अपील की गई है. विभाग के अधिकारी उत्पाद नीरीक्षक प्रवीण कुमार का कहना है, कि लॉकडाउन होने के बाद से ही जिले के सभी सरकारी और लाइसेंसी शराब की दुकानें सील कर दी गई है. ऐसे में सवाल ही नहीं उठता कि शराब खुलेआम या ऑनलाइन बिक्री हो. वहीं इनके द्वारा दावा किया जा रहा है, कि विभाग हर स्तर पर शराब की बिक्री पर रोक लगा रखी है, वह सूचना मिलने पर विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. वही उन्होंने लोगों से किसी के झांसा में आकर पैसे नहीं देने की अपील की है.