बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज(पतना): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतना प्रखंड के केन्दुआ पंचायत में सरकार एवं प्रशासन को बदनाम करने की साजिश रचने के आरोप में रांगा थाना पुलिस ने 2 पत्रकार सहित अन्य 4 लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया है.
मालूम हो कि इन लोगों के द्वारा केन्दुआ गांव के लोगों को बहला फुसलाकर हाथों में खाली थाली पकड़ाकर सड़क पर बैठा दिया गया था कि हम लोगों के पास खाने का खाद्यान्न नहीं है और ना ही राशन कार्ड है. जब यह जानकारी राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना को मालूम हुआ तो इन पदाधिकारियों के द्वारा घटना स्थल पर जाकर जांच किया गया तो भुखे रहने एवं घर पर खाद्यान्न नहीं रहने की बात गलत निकली.
वहीं इस मामले की छानबीन के दौरान इन पदाधिकारियों को मालूम पड़ा कि इस पुरे घटना की साजिश रचने में स्थानीय 2 पत्रकार सहित 4 और लोग शामिल हैं. जिससे यह पता चलता है कि इस पुरे प्रकरण में सरकार एवं प्रशासन को बदनाम करने की साजिश रची गई थी.
इसके बाद राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी एवं पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह के आवेदन पर रांगा थाना में इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रांगा थाना ने इन लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.