जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत होटल अलकोर होटल में शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर स्पा सलून से छापेमारी कर शहर के तीन रईसजादो को हिरासत रियासत ले ली. हालांकि देर रात लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में रिहा कर दी. वहीं सैलून में दो युवती होने की सूचना पुलिस को मिली थी. छापेमारी के दौरान युवती नहीं मिलने पर जिला पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे ने मामले को काफी गंभीरता से लिया.
इस मामले में रविवार को सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने होटल के डीबीआर को अपने कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दी. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि होटल में शराब पार्टी होने की सूचना के बाद छापेमारी की गई थी. पुलिस टीम वहां पहुंची तो स्पा खुला था.
पता चला पहले ही दो लोग वहां से निकल गए हैं, जबकि दो लड़कियों के भी वहां होने की जानकारी मिली, लेकिन पता चला कि पुलिस के आने से पहले ही वे वहां से निकल गईं. पुलिस ने वहां से तीन लोगों को पकड़ा और मामले में मजिस्ट्रेट के बयान पर मामला दर्ज किया. वहीं एसएसपी ने उपायुक्त से होटल को सील करने मामले में बात की. फिलहाल होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस लगातार पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.