दुमका: छात्र चेतना संगठन ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोविड 19 संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जारी लाक डाउन की से कोटा सहित देश के विभिन्न शहरों में फंसे राज्य के छात्र,छात्राओं को झारखंड वापस लाने की दिशा में प्रयास तेज करने की मांग है. छात्र चेतना संगठन के केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष सह प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस आशय का पत्र भेजकर पिछले करीब एक महीने से जारी लाक डाउन की वजह से कोटा सहित देश के विभिन्न शहरों में भारी तादाद में फंसे झारखंड के होनहार नौनिहाल छात्र-छात्राओं के घर वापसी की दिशा में अविलंब पहल करने का आग्रह किया है.
उन्होंने प्रेषित पत्र में कहा है कि झारखंड के हजारों छात्र-छात्राऐं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न राज्यों गये है. एक माह से यातायात व्यवस्था बंद होने की वजह से वैसे हजारों छात्रों के सभी शिक्षण संस्थान भी बंद हो चुके हैं. इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है जिससे उन्हें विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ा रहा है और वे वहां अपने को असहाय, असुरक्षित और मानसिक रूप उत्पीड़ित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को पूरी तरह पराजित किये बिना लाक डाउन नहीं हटने की आशंका से राज्य के होनहार छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी भयभीत हो रहे हैं. इसलिए युवा और संवेदनशील मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि अपने राज्य के हजारों बच्चों को सुरक्षा मानकों के अनुपालन के साथ वाहन की समुचित व्यवस्था कर उनके घर वापसी की दिशा में अविलंब पहल शुरू किया जाये। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य सरकार लाक डाउन लंबा चलने की संभावना के मद्देनजर अपने बच्चों को संबंधित राज्य सरकारों की व्यवस्था के भरोसे नहीं छोड़ेगी और उनके घर वापसी की दिशा में साकारात्मक पहल करेगी.