गढ़वा: गढ़वा जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव के केश पाये गये हैं. ये दोनों पहले से कोरोना प्रभावित गढ़वा शहर के पठान टोली निवासी युवक के रिश्तेदार बताये जा रहे है. दोनों क्रमशः 10 और 12 साल के बच्चे हैं. इसके बाद गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. जैसा कि मालूम है की गढ़वा शहर के पठान टोली निवासी 22 वर्षीय एक युवक में कोरोना पॉजिटिव का मामला पिछले 21 अप्रैल को ही उजागर हुआ था.
कोरोना प्रभावित युवक रांची के लेक व्यू अस्पताल में इलाज करा कर लौटा था. इसके बाद वः छह अप्रैल से 19 अप्रैल तक अपने परिवार के बीच गढ़वा रहा था. युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे प्रशासन द्वारा घर से कोविंड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उसके साथ ही उसके परिवार के 22 सदस्यों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कर उनका सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट रविवार को शाम में आने के बाद उक्त युवक के घर के दो बच्चे में भी करोना पॉजिटिव का मामला पाया गया.
इस रिपोर्ट के आते ही प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है वाह कोरोना प्रभावित युवक के रिश्तेदार दोनों बच्चों को भी सदर अस्पताल से गोविंद अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया में जुट गया है. साथ ही इसके बाद गढ़वा में कोरोना प्रभावित 3 मरीजों के होते ही लोगों में दहशत भी बढ़ गया है.