-
नेशनल ऑनलाइन ताउलू प्रतियोगिता का आयोजन होगा
रांची: वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जूम ऐप से ऑनलाइन बैठक रविवार को हुई. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा ने बैठक की शुरुआत की.
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना के मद्देनजर आगामी नवंबर महीने में दिल्ली में आयोजित होने वाली 10 वी एशियाई वुशु चैंपियनशिप अब फरवरी 2021 में होगी.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में वुशु फेडरेशन ऑफ एशिया से बातचीत कर इसे फाइनल रूप देंगे. उन्होंने बताया कि अक्तूबर से दिसंबर महीने तक सारे नेशनल वुशु चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा.
इस बैठक में यह तय किया गया कि नेशनल सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः राजस्थान, ओडिशा एवं झारखंड में किया जायेगा.
झारखंड में सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 26 से 30 दिसंबर 2020 तक रांची में किया जाएगा. इस बैठक में यह भी तय किया गया कि लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों में प्रतियोगिता की भावना एवं उनके परफॉर्मेंस को बनाये रखने के लिए नेशनल ऑनलाइन ताउलू प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी.
इस हेतु सभी राज्य इकाइयों से अनुरोध किया गया कि वे इसी महीने में राज्य प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता खिलाड़ियों की सूची वुशु इंडिया को भेज दे.
सभी राज्यों से इस बात का अनुरोध किया गया कि वे यथाशीघ्र राज्य स्तरीय एवं जिला प्रतियोगिता के वार्षिक कैलेंडर को वुशु इंडिया को सौंप दें.
मीटिंग के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र सिंह (सचिव वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने किया. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि झारखंड राज्य ऑनलाइन ताउलू प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 अप्रैल को किया जाएगा.
इसमें खिलाड़ी अपने इवेंट के वीडियो व्हाट्सएप में शेयर करेंगे और निर्णायक मंडली इसमे से चयनित खिलाड़ियों को नेशनल ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए नामित करेगी.