खूंटी: वैश्विक महामारी में जिले में लगातार जरूरतमंदों के लिए मदद को कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अड़की, गम्हरिया लुपुंगहातू और जारंगा गांव पहुंचा. गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया. अनाज वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.
जंगल पहाड़ों से घिरे गांवों में जरूरतमंदों के बीच पहुंचे ड्रग्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सौंदर्य प्रकृति के बीच गरीबों के कुटिया में आकर इनके कांटे भरे जनजीवन को नजदीक से जानने का मौका मिला। इनके सादगी और सादा जीवन चकाचौंध की दुनिया से दूर है. इनके बीच कोरोनावायरस का संक्रमण क्षेत्र में फैलने से रोकने और बचने का उपाय और तरीका बतलाते हुए सफाई और सामाजिक दूरी बनाए रखने की जानकारियांँ दी. जिनके यहाँ राशन नहीं थी , राशन कार्ड नहीं थे, और ना ही कहीं से सुविधा ही मिली थी . ऐसे डेढ़ सौ परिवारों को एसोसिएशन द्वारा चावल, दाल, आलू, सोयाबीन, तेल आदि खाद्यान्न मुहैया कराया गया.
इस अभियान में समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गोप, यशवंत कुमार, जन्मेजय सिंह, सुधीर जायसवाल, मुन्ना चौधरी, अमर कुमार, अभिषेक चंद्र, रंजीत कुमार, सुमित मिश्रा, अमर कुमार, मुखिया शिवचरण, मंगल मछुआ, वार्ड सदस्य, सत्यनारायण साहू, मंगल राम, अजिताभ कुमार, लागो मुंडा समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.