इतिहास में 27 अप्रैल का दिन कई मायनों में अहमियत रखता है. अंतरिक्ष यान ‘अपोलो 16’ पृथ्वी पर वापस लौटना शामिल है. अभिनेत्री जोहरा सहगल का जन्म .1526 में 27 अप्रैल के दिन ही बाबर ने दिल्ली का तख्त-ओ-ताज संभाला था. 1606 में बादशाह जहांगीर ने आज ही के दिन बगावत पर उतरे अपने पुत्र खुसरो को गिरफ्तार किया और 1748 में एक बार फिर वह 27 अप्रैल का ही दिन था जब मुगल बादशाह मोहम्मद शाह का निधन हुआ.
आइए जाने 26 अप्रैल को भारत और विश्व में क्या क्या महत्वपूर्ण घटनाएं घटी. यानी 26 अप्रैल को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं जो इतिहास के पन्नो में हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गई. आज के दिन किन किन महापुरुषों का जन्म हुआ था. आज के दिन किन महत्वपूर्ण वयक्तियों की मृत्यु हुई. और आज का दिन क्यों है खास.
27 अप्रैल का इतिहास (27 अप्रैल की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाये)
1526 : मुगल शासक बाबर ने दिल्ली के सुल्तान को पराजित कर नया बादशाह बना.
1593 : मुमताज़ महल, मुग़ल साम्राज्ञी ताजमहल में दफन (1616).
1606: शहजादा खुसरो को बादशाह जहांगीर ने गिरफ्तार किया. खुसरो ने 6 अप्रैल को बगावत का ऐलान किया था.
1662 : नीदरलैंड और फ्रांस ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किये.
1748 : मुगल शासक मुहम्मद शाह का दिल्ली में निधन हुआ.
1749 : ग्रीन पार्क, लंदन में जॉर्ज फ्रीडरिक हैंडल की आतिशबाज़ी संगीत का पहला प्रदर्शन शुरू हुआ.
1773 : ब्रिटिश संसद ने चाय अधिनियम पारित किया.
1805 : अमेरिकी नौसैनिकों ने त्रिपोली के तटीय क्षेत्रों में हमला किया.
1807 : फ्रांसीसी सेना ने 6 सप्ताह की घेराबंदी के बाद दानज़िग पर कब्जा कर लिय.
1810 : लुडविग वन बीथोवेन ने अपने प्रसिद्ध पियानो “फर एलिस” का निर्माण किया.
1848: कलकत्ता विश्वविद्यालय ने महिलाओं को विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पात्रता के लिए पहली मंजूरी दी.
1870 : एंटोनियो गुज़मान ब्लैंको ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में अपना पहला कार्यकाल शुरू किया.
1878 : कलकत्ता विश्वविद्यालय ने महिलाओं को विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पात्रता के लिये पहली मंजूरी .
1940 : नाजियों ने पोलैंड के ओस्वीसिम में यातना शिविर का निर्माण शुरू किया.
1941 : जर्मनी की सेना ने एथेंस (यूनान) पर कब्जा किया.
1942 : अमेरिका के आेकलाहोमा प्रांत में तूफान के कारण 100 लोग मारे गये
1945: दूसरे विश्व युद्ध में नाजी नेता हिटलर की सेनाओं के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और सोवियत संघ की सेनाओं ने मिलकर मोर्चा बांधा. जर्मनी में एल्बे नदी के किनारे अमेरिका और सोवियत संघ की सेनाओं के बीच पहली मुलाकात.
1960 : नेशनल डिफेंस कॉलेज की नयी दिल्ली में स्थापना.
1961 : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने गामा किरणों के अध्ययन के लिये पृथ्वी की कक्षा में ‘एक्सप्लोरर 11’ लांच किया.
1961: सियरा लिओन की आजादी का दिन। यह पश्चिम अफ्रीकी देश तकरीबन डेढ़ सौ साल तक ब्रिटेन के अधीन रहा. आधी रात को हरी, सफेद और नीली पट्टियों वाला देश का ध्वज फहराया गया.
1967 : अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
1972 : अंतरिक्ष यान ‘अपोलो 16’ पृथ्वी पर वापस लौटा.
1984 : लंदन के सेंट जेम्स स्क्वेयर पर स्थित लीबियाई दूतावास पर 11 दिन तक चले क़ब्ज़े का अंत हुआ और वहां बंधक बनाए गए कूटनयिक चल कर बाहर आ गए.
1989 : बांग्लादेश में तूफान से 500 लोगों की मौत.
1993 : अफगानिस्तानी विमान ‘एएनएस 32’ दुर्घटनाग्रस्त होने से 76 लोगों की मौत.
1999 :यूनेस्को द्वारा एक कोरियाई लोक गायक के नाम पर एक नये पुरस्कार अरिरंग की घोषणा.
2005: टुलुज (फ़्रांस) में एयरबस निर्मित दुनिया के सबसे बड़े विमान ए-380 ने पहली परीक्षण उड़ान भरी.
2006 : न्यूयॉर्क शहर में नए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के लिए फ्रीडम टॉवर पर शुरू किया गया.
2008 : मोरक्को की एक गद्दा फ़ैक्ट्री में आग लगने से 55 लोगों की मृत्यु.
2011: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने जन्म को लेकर हुए विवाद के बाद सार्वजनिक तौर पर जन्म प्रमाण पत्र की एक प्रति जारी की.
2012 : यूक्रेन के द्निप्रोपेत्रोव्स्क में चार धमाकों में 27 मरे.
2018 : पनमुनजोम घोषणा पर दो कोरियास द्वारा हस्ताक्षर किए गए, आधिकारिक तौर पर कोरियाई संघर्ष को समाप्त करने के लिए अपने इरादे घोषित किए.
27 April को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन (Famous Persons Death on 27 April)
2009 : फ़िरोज़ ख़ान / पुरुष / अभिनेता / भारत
2017: विनोद खन्ना / पुरुष / अभिनेता / भारत
27 April को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति (27 April Famous People Birth)
1912 : जोहरा सहगल / महिला / अभिनेत्री / भारत
1948 : हरीश रावत / पुरुष / राजनीतिज्ञ / भारत
26 April को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस (Important Festival and Days on 26 April)
26 अप्रैल का इतिहास
25 अप्रैल का इतिहास
24 अप्रैल का इतिहास
23 अप्रैल का इतिहास
22 अप्रैल का इतिहास
डिस्क्लेमर: सभी घटनाक्रम अलग अलग किताबो, और कई वेबसाइट से संकलित किया गया है. इसमे त्रुटि की संभावना बहुत कम है. फिर भी हम सौ फीसदी सटीकता का दावा नहीं करते. किसी प्रकार की त्रुटि हो तो आप हमें admin@bnnbharat.com पर मेल करें या 7294004222 पर व्हाट्सएप्प करें.
Related search terms:- 27 April Major Events Happened in History, 27 April History in Hindi, 27 April in Indian History, April 27 in World History
Explore more:- Famous Person, Wars, Freedom Fighters, Awards, Freedom Fighters, Discovery, Important Days