बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौंसड गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने कथित रूप से डंडे से पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी, जिसके बाद वह फरार हो गया.
Also Read This : पेट्रोल के दाम में वृद्धि पर लगा ब्रेक, डीजल के भाव भी स्थिर
सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया, “धौंसड गांव में अशोक पटेल (34) ने डंडे से पीट-पीट कर अपनी पत्नी सरला पटेल (30) की हत्या कर दी है और फरार हो गया है. घटना के समय घर में पति-पत्नी के अलावा कोई नहीं था, पुलिस को घटना की सूचना मृतका के भाई ने दी.”
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में तिंदवारी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.